भारत जागो दौड़ आज
पटना : स्वामी विवेकानंद सार्ध शती समारोह समिति की ओर से बुधवार की सुबह भारत जागो दौड़ होगी. दौड़ गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की छोटी मूर्ति के पास से सुबह सात बजे शुरू होगी. राजधानी समेत राज्य के सभी जिलों में यह दौड़ होगी. मंगलवार को सार्ध शती समारोह के प्रांत संयोजक डॉ नरेंद्र […]
पटना : स्वामी विवेकानंद सार्ध शती समारोह समिति की ओर से बुधवार की सुबह भारत जागो दौड़ होगी. दौड़ गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की छोटी मूर्ति के पास से सुबह सात बजे शुरू होगी.
राजधानी समेत राज्य के सभी जिलों में यह दौड़ होगी. मंगलवार को सार्ध शती समारोह के प्रांत संयोजक डॉ नरेंद्र प्रसाद, प्रांत संयोजक अजय यादव, महानगर संयोजक डॉ शकर नाथ, स्वागत समिति की अध्यक्ष डॉ सारिका राय व महानगर संयोजक आशीष सिन्हा व सर्वेश रंजन ने यह जानकारी दी.
यह आयोजन स्वामी विवेकानंद की याद में आयोजित है. 11 सितंबर 1893 को शिकागो में आयोजित धर्म संसद में स्वामी विवेकानंद ने अपने उद्बोधन के दौरान भारत माता के स्वाभिमान व सम्मान को विश्व में पुन: प्रतिष्ठापित किया था. इस दिन को स्मरण करने और युवा पीढ़ी को स्वामी जी के संदेशों से प्रेरित करने उद्देश्य से देश भर में भारत जागो दौड़ का आयोजन हो रहा है. इस दिन को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.
बदला रहेगा ट्रैफिक प्लान
ट्रैफिक एसपी जयंत कांत ने बताया कि दौड़ को लेकर सुबह छह बजे से दौड़ समाप्ति तक गांधी मैदान से इनकम टैक्स गोलंबर तक जवानों की तैनाती की गयी है. एक लेन पर चारपहिया वाहन का परिचालन बंद रहेगा. दौड़ में शामिल प्रतिभागियों को किसी तरह की बाधा न हो इसके लिए मुकम्मल व्यवस्था की गयी है.
ये होंगे शामिल
दौड़ में भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज व पूर्व सांसद चेतन चौहान, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी स्मिता कुमारी, भारोत्तोलक प्रीति कुमारी, पूर्व रणजी खिलाड़ी अमिकर दयाल, चिकित्सक आलोक अभिजीत, डॉ दिवाकर तेजस्वी, डॉ अमूल्य कुमार सिंह, डॉ अजय कुमार, सुपर थर्टी के संस्थापक आनंद कुमार व चित्रकार श्याम शर्मा समेत कई प्रमुख लोग शामिल होंगे. इसमें शामिल होने के लिए 10 हजार से अधिक युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. अल्लाह के खास हो जाते हैं हज पर जानेवाले.