खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के विकास की पूरी संभावनाएं

पटना : उद्योग विभाग (खाद्य प्रसंस्करण) के निदेशक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के विकास की भरपूर संभावनाएं हैं, जिसका नव प्रशिक्षित उद्यमी लाभ उठा सकते हैं. महिला उद्यमी खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों में विशेष कर अधिक योगदान दे सकने में सक्षम हैं. ये बातें उन्होंने बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2013 3:45 AM

पटना : उद्योग विभाग (खाद्य प्रसंस्करण) के निदेशक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के विकास की भरपूर संभावनाएं हैं, जिसका नव प्रशिक्षित उद्यमी लाभ उठा सकते हैं.

महिला उद्यमी खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों में विशेष कर अधिक योगदान दे सकने में सक्षम हैं. ये बातें उन्होंने बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन में खाद्य प्रसंस्करण पर उद्यमिता विकास कार्यक्रम में कहीं.

उन्होंने कहा कि सरकार ने ऐसे कार्यक्रमों को संचालित करने के लिए पूर्व में भी हर प्रकार का सहयोग दिया है और आगे भी ऐसे ही सहयोग देती रहेगी. उद्यमी किसी प्रकार की सहायता के लिए खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय एवं जिला उद्योग केंद्र से सहयोग ले सकती हैं.

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष केपीएस केसरी ने कहा कि 50 घंटे के उद्यमिता विकास कार्यक्रम में छोटे उद्योग से लेकर बड़े उद्योग में रुचि रखने वाले उद्यमियों ने भाग लिया. इस मौके पर खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय के उपनिदेशक एनके झा, बीआइए के उपाध्यक्ष रामलाल खेतान, कोषाध्यक्ष नरसिंह प्रसाद जायसवाल, पूर्व महासचिव संजय गोयनका आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version