24 घंटे में बुलायी बैठक
पटना : चौतरफा दबाव के बाद मंगलवार को सशक्त स्थायी समिति ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना को हरी झंडी दे दी. करीब आधा घंटा चली विशेष बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी.
इसके तहत शहर को साफ–सुथरा रखने के लिए डोर–टू–डोर कचरा कलेक्शन, उपकरणों की खरीद के लिए टेंडर व एजेंसी का चयन किया जाना है.
बोर्ड से मंजूरी मिलनी तय
अब यह प्रस्ताव निगम बोर्ड की बैठक में जायेगा. बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जायेगा. बोर्ड की बैठक में इसे मंजूरी मिलनी तय है. निगम आयुक्त कुलदीप नारायण ने बताया कि मंगलवार को विशेष बैठक बुलायी गयी थी, जिसमें प्रस्ताव को पारित कर लिया गया है. मौके पर मेयर अफजल इमाम, डिप्टी कमिश्नर शशांक शेखर सिन्हा भी मौजूद थे.
दो दिन पूर्व हुई थी बैठक
शनिवार (सात अगस्त) को मौर्यालोक, सी ब्लॉक में स्थायी समिति की बैठक हुई थी. इसमें ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना के साथ अन्य तीन प्रस्तावों पर कोई चर्चा नहीं हो पायी थी. सिर्फ संलेख की संपुष्टि की गयी.
नये प्रस्ताव पर बात आगे बढ़ती इसके पहले ही समिति सदस्यों ने मांग की कि जब तक पुराने पारित प्रस्तावों को अमलीजामा नहीं पहनाया जाता, नये प्रस्ताव को पारित नहीं किया जायेगा.