राजभवन से मंत्री सब हिल गये

संवाददाता,पटना दोपहर में आये भूकंप ने आम के साथ खास लोगों को भी हिला दिया. हाइकोर्ट में विभिन्न मामलों की सुनवाई चल रही थी. इसी दौरान भूकंप का झटका आया. तत्काल कोर्ट का कामकाज रोक दिया गया और न्यायाधीश व वकील सभी मुख्य भवन से बाहर निकल आये. इसके बाद कोर्ट की कार्यवाही रोक दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 7:04 PM

संवाददाता,पटना दोपहर में आये भूकंप ने आम के साथ खास लोगों को भी हिला दिया. हाइकोर्ट में विभिन्न मामलों की सुनवाई चल रही थी. इसी दौरान भूकंप का झटका आया. तत्काल कोर्ट का कामकाज रोक दिया गया और न्यायाधीश व वकील सभी मुख्य भवन से बाहर निकल आये. इसके बाद कोर्ट की कार्यवाही रोक दी गयी. दोपहर बाद कोर्ट बैठी, तो न्यायिक कामकाज हुए. राजभवन में भी भूकंप का एहसास लोगों को हुआ. राजभवन में मंगलवार की दोपहर सुनील कुमार पाठक की पुस्तक के विमोचन का कार्यक्रम था. समारोह में शामिल होने आये लोगों को जब भूकंप के झटके का एहसास हुआ, तो सभी बाहर खुली जगह में आ गये. महत्वपूर्ण लोगजगहमंत्री लेसी सिंहबुद्धा हेरिटेजमंत्री रामधनी सिंहस्वास्थ्य विभागमंत्री रमई रामआम्रपाली,सोन स्काडासुशील कुमार मोदी1 पोलो रोड,जनता दरबार

Next Article

Exit mobile version