छात्रों ने मदर्स डे पर गरीब माताओं को किया सम्मानित
संवाददाता, पटना बुद्धा स्मृति पार्क गेट पर विभिन्न विवि के पत्रकारिता के छात्रों ने मदर्स डे के अवसर पर वस्त्र वितरण किया तथा गरीब माताओं को सम्मानित किया. छात्रों ने कहा कि कई ऐसी माताएं हैं जो गरीबी के कारण बड़ी मुश्किल से जीवन यापन कर रहीं हैं. ऐसे माताओं को वस्त्र, चप्पल तथा मिठाई […]
संवाददाता, पटना बुद्धा स्मृति पार्क गेट पर विभिन्न विवि के पत्रकारिता के छात्रों ने मदर्स डे के अवसर पर वस्त्र वितरण किया तथा गरीब माताओं को सम्मानित किया. छात्रों ने कहा कि कई ऐसी माताएं हैं जो गरीबी के कारण बड़ी मुश्किल से जीवन यापन कर रहीं हैं. ऐसे माताओं को वस्त्र, चप्पल तथा मिठाई खिला कर उन्हें सम्मानित किया गया. पटना विवि के सुधीर शर्मा, अफसर अली, सुजीत कुमार, आस्था गुप्ता, मृत्युंजय कुमार, नेहा रानी, महिमा तिवारी, नालंदा ओपेन से निख्त परवीण , मौलान मजहरूल हक से कनीज फातीमा आदि ने सामग्री वितरण किया.