9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला व अधेड़ की हार्ट अटैक से मौत

पटना सिटी. मंगलवार की दोपहर 12 बज कर 38 मिनट पर आये भूकंप के झटकों से मची भगदड़ में दो लोगों की मौत हार्ट अटैक से हो गयी. एसडीओ किशोर कुमार प्रसाद व डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि भूकंप के झटकों के बाद घर से बाहर भागने के क्रम में बहादुरपुर थाना क्षेत्र के […]

पटना सिटी. मंगलवार की दोपहर 12 बज कर 38 मिनट पर आये भूकंप के झटकों से मची भगदड़ में दो लोगों की मौत हार्ट अटैक से हो गयी. एसडीओ किशोर कुमार प्रसाद व डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि भूकंप के झटकों के बाद घर से बाहर भागने के क्रम में बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर के नया गांव निवासी राजेंद्र चौधरी की 28 वर्षीया पुत्री आशा कुमारी सड़क पर गिर पड़ी, जिससे हार्ट अटैक के कारण उसकी मौत हो गयी है. प्रशासन की ओर से मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. दूसरी ओर, मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के दीपनगर मुहल्ले में किराये के मकान में रहनेवाले दवा दुकानदार 54 वर्षीय सुरेश प्रसाद की मौत भी हार्ट अटैक से हो गयी है. एसडीओ ने बताया कि पीरबहोर थाना क्षेत्र के बिहारी साव लेन में स्थित सिटी मेडिको नामक दवा दुकान में सुरेश प्रसाद बैठे थे, तभी धरती डोलने के बाद वे दुकान से बाहर निकले, इसके बाद हार्ट अटैक आया. स्थानीय लोग उन्हें उपचार के लिए पीएमसीएच ले गये, जहां उनकी मौत हो गयी. एसडीओ ने स्पष्ट किया कि सिटी अनुमंडल में घर होने के कारण सहायता राशि अनुमंडल से मृतक के आश्रितों को मिलेगी. इसके अलावा भगदड़ के क्रम में दो लोग जख्मी हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें