मोकामा की खबर सं / पेज 6
भाकपा की नुक्कड़ सभामोकामा . भाकपा मोकामा अंचल कमेटी ने नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर लोगों से 14 मई को पटना में होने वाले विशाल प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की. भाकपा के अंचल सचिव राजू प्रसाद ने बताया कि केंद्र सरकार किसानों से भेदभाव कर रही है. इसी को लेकर पटना में विशाल […]
भाकपा की नुक्कड़ सभामोकामा . भाकपा मोकामा अंचल कमेटी ने नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर लोगों से 14 मई को पटना में होने वाले विशाल प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की. भाकपा के अंचल सचिव राजू प्रसाद ने बताया कि केंद्र सरकार किसानों से भेदभाव कर रही है. इसी को लेकर पटना में विशाल रैली की जायेगी. रैली को लेकर मोकामा शहरी इलाके में कई जगहों पर नुक्कड़ सभा किया गया. नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता शिव शंकर शर्मा ने बताया कि भूमि अधिग्रहण को लेकर केंद्र सरकार किसानों को मूर्ख बना रही है. शिवशंकर शर्मा ने कहा कि बाढ़ एनटीपीसी में किसानों ने अपने जमीन को दिया था लेकिन जमीन तो ले लिया गया लेकिन किसानों को परियोजना में नौकरी नहीं मिली. मौके पर बैजल पासवान, घनश्याम सिंह, पृथ्वी राज सिंह सहित अन्य मौजूद थे.