नौबतपुर की खबर सं / पेज 7
दुकान के सामने कचरा फेंके जाने के विरोध में सड़क जाम नौबतपुर . नगर पंचायत सफाई कर्मियों द्वारा नौबतपुर लख स्थित एक दुकान के सामने कचरा फेंके जाने को लेकर स्थानीय दुकानदारों ने नौबतपुर-पिपलावा मुख्य मार्ग को लगभग चार घंटे तक जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार सुबह जैसे ही दुकानदार अशोक साव दुकान खोलने […]
दुकान के सामने कचरा फेंके जाने के विरोध में सड़क जाम नौबतपुर . नगर पंचायत सफाई कर्मियों द्वारा नौबतपुर लख स्थित एक दुकान के सामने कचरा फेंके जाने को लेकर स्थानीय दुकानदारों ने नौबतपुर-पिपलावा मुख्य मार्ग को लगभग चार घंटे तक जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार सुबह जैसे ही दुकानदार अशोक साव दुकान खोलने पहुंचा सामने कचरा देख कर गुस्से से शोर मचाने लगा. यह देख कर आसपास के दुकानदार भी उसके समर्थन में आकर नौबतपुर-पिपलावां मुख्य मार्ग को सुबह सात बजे से 11 बजे तक जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही एसआइ धनंजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. वहीं स्थानीय बीडीओ वर्षा तर्वे का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है और जो भी दोषी होगा, उस पर उचित कार्रवाई की जायेगी. वहीं , नौबतपुर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी श्रीशीश चौहान ने बताया कि इसके लिए जो जिम्मेवार होगा उस पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.