काठमांडो हवाईअड्डे को भूकंप के बाद किया गया बंद
काठमांडो. नेपाल के एकमात्र अन्तरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को मंगलवार को आये भीषण भूकंप के बाद कुछ देर के लिए बंद कर देना पड़ा, जिससे उड़ानों की आवाजाही पर असर पडा. दरअसल तीन सप्ताह पहले देश में आये प्रलंयकारी भूकंप से पीडि़त लोगों के लिए राहत सामग्री लेकर विभिन्न देशों और संस्थानों के विमान इसी हवाईअड्डे पर […]
काठमांडो. नेपाल के एकमात्र अन्तरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को मंगलवार को आये भीषण भूकंप के बाद कुछ देर के लिए बंद कर देना पड़ा, जिससे उड़ानों की आवाजाही पर असर पडा. दरअसल तीन सप्ताह पहले देश में आये प्रलंयकारी भूकंप से पीडि़त लोगों के लिए राहत सामग्री लेकर विभिन्न देशों और संस्थानों के विमान इसी हवाईअड्डे पर उतर रहे हैं. नेपाल में आज दोबारा आये भूकंप के बाद त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को करीब दो घंटे के लिए बंद कर दिया गया. दुनियाभर के राहत दल अभी नेपाल में ही हैं और 25 अप्रैल को आये भूकंप के शिकार लोगों को पानी, खाना और चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के काम में लगे हैं.