दहशत में रहे रेलयात्री और कर्मचारी
संवाददाता,पटना भूकंप का असर मंगलवार को रेल यात्रियों के साथ रेल कर्मचारियों में भी दिखा. जैसे ही भूकंप के झटके आये पटना जंकशन स्थित पूछताछ काउंटर,आरक्षण व सामान्य काउंटर के पास अफरा-तफरी का माहौल हो गया. रेल यात्रियों के साथ रेलकर्मी भाग कर पार्किंग परिसर पहुंचे. परिसर में काफी भीड़ जुट गयी थी. बच्चे व […]
संवाददाता,पटना भूकंप का असर मंगलवार को रेल यात्रियों के साथ रेल कर्मचारियों में भी दिखा. जैसे ही भूकंप के झटके आये पटना जंकशन स्थित पूछताछ काउंटर,आरक्षण व सामान्य काउंटर के पास अफरा-तफरी का माहौल हो गया. रेल यात्रियों के साथ रेलकर्मी भाग कर पार्किंग परिसर पहुंचे. परिसर में काफी भीड़ जुट गयी थी. बच्चे व महिलाएं काफी डरी हुई थीं. आरक्षण काउंटर समेत सामान्य टिकट काउंटर पर लगभग 20-25 मिनट तक काम बाधित रहा. कई यात्री सामान छोड़ कर भाग गये. हालांकि सामान सुरक्षित था.