भूकंप. कार्यालय से बाहर निकले तीनों सिटी एसपी
संवाददाता,पटना पुलिस लाइन में आम दिनों की तरह अधिकारियों के कार्यालय कक्ष के बाहर फरियादियों की भीड़ थी. सिटी एसपी(पूर्वी) सुधीर कुमार पोरिका, सिटी एसपी (पश्चिमी) राजीव मिश्रा व सिटी एसपी (मध्य) चंदन कुमार कुशवाहा व ग्रामीण एसपी हरिकिशोर राय अपने-अपने कार्यालय में फरियादियों की शिकायत को सुन रहे थे. एसएसपी जितेंद्र राणा अपने कार्यालय […]
संवाददाता,पटना पुलिस लाइन में आम दिनों की तरह अधिकारियों के कार्यालय कक्ष के बाहर फरियादियों की भीड़ थी. सिटी एसपी(पूर्वी) सुधीर कुमार पोरिका, सिटी एसपी (पश्चिमी) राजीव मिश्रा व सिटी एसपी (मध्य) चंदन कुमार कुशवाहा व ग्रामीण एसपी हरिकिशोर राय अपने-अपने कार्यालय में फरियादियों की शिकायत को सुन रहे थे. एसएसपी जितेंद्र राणा अपने कार्यालय कक्ष में नहीं थे और उनके कार्यालय के बाहर काफी लोग उनके इंतजार में थे. इसी बीच भूकंप आता है और कुरसी-टेबुल के साथ सड़कों पर खड़ी गाडि़यां हिलने लगती है. भूकंप का हल्ला होता है और सभी अधिकारी के साथ फरियादी कार्यालय से निकलते हैं और पैदल ही पुलिस लाइन स्थित खाली मैदान में खड़े होते हैं. अचानक ही सबका ध्यान टावर की ओर जाता है. क्योंकि वह भी भूकंप के कारण हिल रहा था. बाद में सभी सिटी एसपी (पश्चिमी)कार्यालय के गेट पर पहुंचते हैं.