क्वालिटी एजुकेशन के साथ छात्राओं को मिलेगा एक्सपोजर

आशा सिन्हा से बातचीत, फोटो लाइब्रेरी में है पटना यूनिवर्सिटी के फोल्डर मेंलाइफ रिपोर्टर@पटनामगध महिला कॉलेज में दुबारा वापस आने पर प्रो आशा सिंह ने खुशी जतायी. इस बार वह प्राचार्य बन कर कॉलेज आयी हैं. कॉलेज में इन्होंने 38 साल गुजारे और कॉलेज में काफी बेहतर काम किया. नैक कॉ-ऑर्डिनेटर होते हुए उन्होंने कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 10:05 PM

आशा सिन्हा से बातचीत, फोटो लाइब्रेरी में है पटना यूनिवर्सिटी के फोल्डर मेंलाइफ रिपोर्टर@पटनामगध महिला कॉलेज में दुबारा वापस आने पर प्रो आशा सिंह ने खुशी जतायी. इस बार वह प्राचार्य बन कर कॉलेज आयी हैं. कॉलेज में इन्होंने 38 साल गुजारे और कॉलेज में काफी बेहतर काम किया. नैक कॉ-ऑर्डिनेटर होते हुए उन्होंने कॉलेज को नैक से ए ग्रेड दिलाने में अहम भूमिका निभायी है. 13 अक्तूबर 2012 को पीयू पीजी इकोनॉमिक्स की एचओडी बनी थी. इसके बाद अब पुन: कॉलेज आने पर प्रो आशा सिंह ने कहा कि सबसे पहली प्राथमिकता कॉलेज में क्वालिटी एजुकेशन पर जोर देना है. जिस मक्सद से छात्राएं यहां आती है उन्हें पूरा करना है. टीचर की कमी है. अच्छे टीचर्स को एडहॉक पर बहाल किये जायेंग. अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्रदान कि जायेगी. इससे छात्राएं बेहतर कर सकेगी. स्कील डेवलपमेंट पर जोर दिया जायेगा. ताकि वह अपने-आप को बेहतर तरीके से प्रजेंट कर सके और किसी भी इंटरव्यू में कांफिडेंस महसूस करे. सभी छात्राओं को एक्सपोजर मिलेगा. अच्छी-अच्छी कंपनियों को कॉलेज से जोड़ा जायेगा. ताकि छात्राओं को लगातार एक्सपोजर मिलता रहे. पॉजिटिव थिंकिंग के साथ काम करना है और कॉलेज और कॉलेज की शिक्षा व्यवस्था को ऊंचाई तक ले जाना है.

Next Article

Exit mobile version