दनियावां/फतुहा की खबर सं
नये बीडीओ ने लिया प्रभारदनियावां . प्रखंड में नये बीडीओ के पद पर सीवान जिले से आयी सीमा कुमारी ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया. वहीं दनियावां बीडीयो वर्षा तर्वे को नौबतपुर स्थानांतरण कर दिया गया है. भूकंप से अफरा-तफरीदनियावां . दनियावां प्रखंड में मंगलवार को दोपहर 12 बज कर 36 मिनट में आये भूकंप […]
नये बीडीओ ने लिया प्रभारदनियावां . प्रखंड में नये बीडीओ के पद पर सीवान जिले से आयी सीमा कुमारी ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया. वहीं दनियावां बीडीयो वर्षा तर्वे को नौबतपुर स्थानांतरण कर दिया गया है. भूकंप से अफरा-तफरीदनियावां . दनियावां प्रखंड में मंगलवार को दोपहर 12 बज कर 36 मिनट में आये भूकंप के झटके से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. लगातार दो भूकंप के झटके आने से इलाके के में दहशत व्याप्त हो गया. फतुहा रेलवे का पंप हाउस का मेन पाइप महीनों से फटा है (फोटो)दनियावां/फतुहा . फतुहा रेलवे स्टेशन के समीप आरपीएफ बैरक के पास बनी पंप हाउस का मेन पाइप महीनों से फटा है. जिससे हजारों लीटर पीने का पानी रोज बरबाद हो रहा है. इसकी सूचना रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग को दे दी गयी है. इसके बाद भी फटे पाइप की मरम्मत नहीं हो पायी है. इस बात की पुष्टि फतुहा स्टेशन प्रबंधक वीपी सिंह ने भी की है.