आरा में अधेड़ को मारी गोली, जख्मी
बिहिया (आरा). थाना क्षेत्र के रमडिहरा पुल के समीप मंगलवार की सुबह नामजद लोगों ने गोली मार कर उदयनाथ राय नामक अधेड़ व्यक्ति को जख्मी कर दिया़ गंभीर रूप से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल, आरा ले जाया गया, जहां से पटना रेफर कर दिया गया़ जख्मी सारंगपुर गांव के रहनेवाले है़ं घटना […]
बिहिया (आरा). थाना क्षेत्र के रमडिहरा पुल के समीप मंगलवार की सुबह नामजद लोगों ने गोली मार कर उदयनाथ राय नामक अधेड़ व्यक्ति को जख्मी कर दिया़ गंभीर रूप से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल, आरा ले जाया गया, जहां से पटना रेफर कर दिया गया़ जख्मी सारंगपुर गांव के रहनेवाले है़ं घटना का कारण पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद में दुश्मनी बताया जाता है़