रफीगंज में टीपीसी समर्थक की हत्या
औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद जिले के रफीगंज में भाकपा माओवादी नक्सलियों ने टीपीसी समर्थक की हत्या कर दी. पुलिस ने सोमवार की सुबह रफीगंज थाना क्षेत्र के अकौनी गांव के पास अंकित ईंट भट्ठे के नजदीक से शव बरामद किया. उसकी पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव के रहनेवाले अखिलेश रविदास के रूप में हुई […]
औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद जिले के रफीगंज में भाकपा माओवादी नक्सलियों ने टीपीसी समर्थक की हत्या कर दी. पुलिस ने सोमवार की सुबह रफीगंज थाना क्षेत्र के अकौनी गांव के पास अंकित ईंट भट्ठे के नजदीक से शव बरामद किया. उसकी पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव के रहनेवाले अखिलेश रविदास के रूप में हुई है. उसके शरीर पर गोलियों के छह निशान थे. घटनास्थल से पुलिस ने एक परचा भी बरामद किया है. इसमें भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने हत्या की जिम्मेवारी लेते हुए कहा है कि पुलिस की मुखबिरी करने के कारण अखिलेश रविदास की हत्या की गयी है.