किसान की समस्या को लेकर 25 को डीएम का घेराव
पटना. किसानों की समस्या को लेकर 17 मई को सीपीआइएमए राज्य कार्यालय जमाल रोड में कन्वेंशन होगा. 18 से 22 मई के बीच अंचल स्तर पर बैठक होने के साथ 25 मई को संगठन द्वारा डीएम का घेराव किया जायेगा. वामपंथी किसान संगठन व खेत मजदूर यूनियन संयुक्त मोरचा की बैठक की अध्यक्षता सोनालाल प्रसाद […]
पटना. किसानों की समस्या को लेकर 17 मई को सीपीआइएमए राज्य कार्यालय जमाल रोड में कन्वेंशन होगा. 18 से 22 मई के बीच अंचल स्तर पर बैठक होने के साथ 25 मई को संगठन द्वारा डीएम का घेराव किया जायेगा. वामपंथी किसान संगठन व खेत मजदूर यूनियन संयुक्त मोरचा की बैठक की अध्यक्षता सोनालाल प्रसाद ने की. राज्य में धान की खरीद में हुई धांधली, धान की कीमत का भुगतान नहीं, गेहूं का क्रय केंद्र नहीं खोले जाने, आंधी-पानी से फसल क्षति का मुआवजा नहीं मिलने समेत अन्य मुद्दे को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया.