जीरो प्वाइंट पर मिनी संप हाउस लगाने का प्रस्ताव
संवाददाता, पटनाकंकड़बाग में जलजमाव की समस्या नहीं हो. इसको लेकर निगम प्रशासन जद्दोजहद में है. दरअसल, कंकड़बाग के जीरो प्वाइंट का नाला दुरुस्त कर लिया गया होता, तो मॉनसून के दौरान जलजमाव की समस्या की संभावना काफी कम होती. अब तक जीरो प्वाइंट नाला दुरुस्त नहीं किया जा सका है. अब निगम प्रशासन जीरो प्वाइंट […]
संवाददाता, पटनाकंकड़बाग में जलजमाव की समस्या नहीं हो. इसको लेकर निगम प्रशासन जद्दोजहद में है. दरअसल, कंकड़बाग के जीरो प्वाइंट का नाला दुरुस्त कर लिया गया होता, तो मॉनसून के दौरान जलजमाव की समस्या की संभावना काफी कम होती. अब तक जीरो प्वाइंट नाला दुरुस्त नहीं किया जा सका है. अब निगम प्रशासन जीरो प्वाइंट पर मिनी संप हाउस लगाने का प्रस्ताव नगर आवास विकास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा को उपलब्ध कराया है. इस प्रस्ताव पर सहमति बन गयी है, लेकिन इस वर्ष मिनी संप हाउस लगाना संभव नहीं है, इसको लेकर वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. सोमवार को प्रधान सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगर आयुक्त ने बताया कि जीरो प्वाइंट नाला की गहराई बढ़ायी जा रही है और जीरो प्वाइंट से योगीपुर संप हाउस तक नाले की सफाई भी होगी. हालांकि,नाले की गहराई अधिक होने के कारण सफाई करने में भी काफी परेशानी हो रही है.