पेंडिंग निगरानी केस का तीन तिथियों में होगा निबटारा
पटना . पूर्व नगर आयुक्त कुलदीप नारायण के न्यायालय में निगरानीवाद केस की सुनवाई चल रही थी और तीन-चार सुनवाई की प्रक्रिया पूरा कर ली गयी थी. यह केस वर्तमान में पेंडिंग है. इस पेंडिंग निगरानीवाद केस को तीन तिथियों में सुनवाई कार्य पूरा कर फैसला सुनाया जायेगा. गौरतलब है कि पूर्व नगर आयुक्त के […]
पटना . पूर्व नगर आयुक्त कुलदीप नारायण के न्यायालय में निगरानीवाद केस की सुनवाई चल रही थी और तीन-चार सुनवाई की प्रक्रिया पूरा कर ली गयी थी. यह केस वर्तमान में पेंडिंग है. इस पेंडिंग निगरानीवाद केस को तीन तिथियों में सुनवाई कार्य पूरा कर फैसला सुनाया जायेगा. गौरतलब है कि पूर्व नगर आयुक्त के न्यायालय में 93 केस की सुनवाई चल रही थी, जो पेंडिंग है. इस पेंडिंग निगरानीवाद केस की सुनवाई तीन दिनों में होगी. नगर आयुक्त जय सिंह ने बताया कि पेंडिंग निगरानीवाद केस के लिए 22, 23 व 29 मई को सुनवाई होगी.