छाया रहेगा बादल, राजधानी में बारिश की संभावना नहीं

संवाददाता, पटनापिछले दो दिनों से राजधानी समेत सूबे में पुरवा हवा चल रही है. इस कारण नमी की मात्रा काफी बढ़ गयी है. हालांकि राजधानी में बारिश की आशंका नहीं है, जबकि उत्तर-पूर्व बिहार में अगले दो-तीन दिनों तक तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. इसका असर राजधानी पर भी पड़ेगा. मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 11:05 PM

संवाददाता, पटनापिछले दो दिनों से राजधानी समेत सूबे में पुरवा हवा चल रही है. इस कारण नमी की मात्रा काफी बढ़ गयी है. हालांकि राजधानी में बारिश की आशंका नहीं है, जबकि उत्तर-पूर्व बिहार में अगले दो-तीन दिनों तक तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. इसका असर राजधानी पर भी पड़ेगा. मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 36.2 डि.से दर्ज किया गया. गया का तापमान 36.9 डि.से, भागलपुर का अधिकतम तापमान 27.8 व पूर्णिया का 32.9 डि.से दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर आरके गिरी ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों तक उत्तर-पूर्व बिहार में बादल बना रहेगा और तेज हवा के साथ बारिश भी होने की संभावना है. हालांकि राजधानी व दक्षिण बिहार में बारिश की संभावना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version