सुबह में बिजली आपूर्ति रही ठप
संवाददाता,पटना : मंगलवार की सुबह राजधानी में तेज हवा चली, जिससे पेसू क्षेत्र के चार फीडर ब्रेक डाउन पर चले गये. इससे राजधानी के अधिकतर इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रही. एसके पुरी फीडर सुबह 7.30 बजे ब्रेक डाउन पर चला गया, जिससे एसके पुरी, आनंदपुरी, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड आदि इलाकों में बिजली […]
संवाददाता,पटना : मंगलवार की सुबह राजधानी में तेज हवा चली, जिससे पेसू क्षेत्र के चार फीडर ब्रेक डाउन पर चले गये. इससे राजधानी के अधिकतर इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रही. एसके पुरी फीडर सुबह 7.30 बजे ब्रेक डाउन पर चला गया, जिससे एसके पुरी, आनंदपुरी, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड आदि इलाकों में बिजली गुल हो गयी. सुबह में बिजली आपूर्ति गुल होने से लोगों को पीने के पानी को लेकर समस्या होने लगी. हालांकि पेसू अधिकारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत एएन कॉलेज फीडर से बिजली आपूर्ति बहाल की. हालांकि 12.30 बजे के बाद बिजली आपूर्ति सामान्य हुई. साथ ही राजीव नगर फीडर, लोहिया फीडर, संप हाउस फीडर ब्रेक डाउन पर चले गये. इससे राजीव नगर, इंद्रपुरी, महेश नगर, केशरी नगर और कंकड़बाग के कुछ हिस्सों में बिजली आपूर्ति गुल हो गयी. सभी इलाकों में दिन के 10 बजे के बाद बिजली आपूर्ति सामान्य रही.