बहादुरगंज में दो गुटों में तनातनी
बहादुरगंज(किशनगंज). मंगलवार की शाम स्थानीय हॉस्पिटल के सामने स्थित मोबाइल रीचार्ज दुकान पर महज 10 रुपये की खातिर हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया एवं देखते-ही-देखते अस्पताल परिसर में मारपीट होने लगी. घटना में दोनों ही पक्षों के 3-4 लोग बुरी तरह घायल हो गये. बहादुरगंज पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बीच किसी तरह मामले […]
बहादुरगंज(किशनगंज). मंगलवार की शाम स्थानीय हॉस्पिटल के सामने स्थित मोबाइल रीचार्ज दुकान पर महज 10 रुपये की खातिर हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया एवं देखते-ही-देखते अस्पताल परिसर में मारपीट होने लगी. घटना में दोनों ही पक्षों के 3-4 लोग बुरी तरह घायल हो गये. बहादुरगंज पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बीच किसी तरह मामले को शांत करवाया. भीड़ को नियंत्रित करने के चक्कर में पुलिस को बल भी प्रयोग करना पड़ा.