छात्रवृत्ति के लिए आधार कार्ड से जुड़ेंगे लाभार्थी
पटना. सचिव ने निर्देश दिया है कि छात्रवृत्ति की राशि देने के लिए चयनित लाभार्थी की जांच करा कर उसकी सूची विभाग को भेजी जाये. छात्रवृत्ति राशि वितरण में किसी तरह की डुप्लीकेसी को रोकने के लिए लाभार्थी को आधार कार्ड से जोड़ा जायेगा. इसके लिए आधार कार्ड बनाने वाली भारत सरकार की संस्था द्वारा […]
पटना. सचिव ने निर्देश दिया है कि छात्रवृत्ति की राशि देने के लिए चयनित लाभार्थी की जांच करा कर उसकी सूची विभाग को भेजी जाये. छात्रवृत्ति राशि वितरण में किसी तरह की डुप्लीकेसी को रोकने के लिए लाभार्थी को आधार कार्ड से जोड़ा जायेगा. इसके लिए आधार कार्ड बनाने वाली भारत सरकार की संस्था द्वारा सभी ब्लॉक में सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. कक्षा नौ व दस सहित ऊपर वर्ग के छात्रवृत्ति राशि लेनेवाले लाभार्थी का आधार कार्ड बनाने का काम ब्लॉक में होगा. इसमें जिला कल्याण पदाधिकारी व विकास मित्र सहयोग करेंगे. आधार कार्ड बनवाने का जिम्मा महादलित मिशन को सौंपा गया है.