शहरों के विकास में सरकार विफल : अरुण सिन्हा
पटना .विधान सभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार के शहरों का विकास खास कर पटना में मास्टर प्लान लागू नहीं किया जा सका. लंबे समय से पटना के मास्टर प्लान पर सिर्फ विचार ही हो रहा है. मास्टर प्लान लागू नहीं होने से भवनों का नक्शा पिछले […]
पटना .विधान सभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार के शहरों का विकास खास कर पटना में मास्टर प्लान लागू नहीं किया जा सका. लंबे समय से पटना के मास्टर प्लान पर सिर्फ विचार ही हो रहा है. मास्टर प्लान लागू नहीं होने से भवनों का नक्शा पिछले ढाई साल से पास नहीं हो रहा है जबकि बिल्डिंग बायलाज लागू हो चुका है.