सीएम खाना खा रहे थे और हिल गया टेबल

पटना. मुख्यमंत्री जब दोपहर का खाना खा रहे थे,उस समय भूकंप का झटका आया. खुद मुख्यमंत्री ने कहा कि भूकंप के समय हम अपने आवास में खाना खा रहे थे. उसी समय खाने का टेबुल एवं कुरसी हिलने का अनुभव हुआ. हमने खाना खिलाने वाले लोगों को बाहर निकलने के लिए कहा. सीएम ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 1:05 AM

पटना. मुख्यमंत्री जब दोपहर का खाना खा रहे थे,उस समय भूकंप का झटका आया. खुद मुख्यमंत्री ने कहा कि भूकंप के समय हम अपने आवास में खाना खा रहे थे. उसी समय खाने का टेबुल एवं कुरसी हिलने का अनुभव हुआ. हमने खाना खिलाने वाले लोगों को बाहर निकलने के लिए कहा. सीएम ने कहा कि भूकंप का हमें कई बार अनुभव हुआ है. भूकंप से हम भयभीत नहीं होते हैं. जिस समय हम केंद्र में मंत्री थे, उस समय दिल्ली प्रवास के दौरान चार बजे सुबह में भूकंप आया था. हमने लोगों को जगाया तो लोगों ने कहा कि आपको भ्रम हुआ है. दूसरे दिन जब समाचार-पत्रों में भूकंप का समाचार प्रकाशित हुआ, तो हमने लोगों को दिखाया. उन्होंने कहा कि भूकंप के झटके आते हैं ,तो अधीर नहीं होना चाहिए और न ही घबराना चाहिए. आराम से घर से निकलना चाहिए ताकि भगदड़ नहीं उत्पन्न हो. अगर घर से नहीं निकल सकते हैं, तो घर का कोई कोना पकड़ लेना चाहिए. उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी प्रकार की घबराहट एवं हड़बड़ी का परिचय न दें. धैयपूर्वक भूकंप का सामना करें.

Next Article

Exit mobile version