यौन संबंध बनाने के लिए ममेरी बहन का सौदा

पटना : पटना में रह कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करनेवाली छात्र की फुफेरी बहन ने यौन संबंध के लिए दबाव बनाया है. उसने फोन पर बात किया और ‘ बड़े आदमी ’ के सामने पेश करने के नाम पर अच्छी रकम दिलाने की बात कही है. बातचीत के दौरान सहमी छात्र ने दिमाग से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 6:46 AM
पटना : पटना में रह कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करनेवाली छात्र की फुफेरी बहन ने यौन संबंध के लिए दबाव बनाया है. उसने फोन पर बात किया और ‘ बड़े आदमी ’ के सामने पेश करने के नाम पर अच्छी रकम दिलाने की बात कही है. बातचीत के दौरान सहमी छात्र ने दिमाग से काम लिया और बातचीत की रिकॉडिंग कर ली. उसने सीडी तैयार किया और आवेदन के साथ पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
‘ बड़े आदमी ’ के सामने परोसने की कोशिश : एसके पुरी में भाड़े का मकान लेकर रह रही छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती है. इसी इलाके में उसकी फुफेरी बहन भी रहती है. वह भी बैंक पीओ की तैयारी कर रही है.
दोनों एक ही कोचिंग में पढ़ाई करती हैं. दोनों में अच्छी दोस्ती है. लेकिन, मामला अचानक तब बिगड़ गया जब फुफेरी बहन ने ममेरी बहन के सामने घिनौना प्रस्ताव रखा. उसने पहले बातचीत करके ढेर सारे सब्जबाग दिखाये और फिर एक बड़े आदमी के सामने प्रस्तुत होने का प्रस्ताव रखा. बातचीत का ट्रैक बदलते ही ममेरी बहन ने रिकॉडिंग शुरू कर दी, जो भी बातें हुई वह टेप करने के बाद उसने सीडी कैसेट बनवा लिया है. ममेरी बहन ने जब उसे सीडी कैसेट तैयार कर लेने की जानकारी दी, तो वह आपे से बाहर हो गयी.
उसे फंसाने की धमकी बार-बार देने लगी. तंग आकर छात्र ने सिटी एसपी चंदन कुशवाहा को आवेदन दिया है. उसने आवेदन में फुफेरी बहन पर आरोप लगाये हैं. और सीडी कैसेट भी दिखाये हैं. इसके बाद सिटी एसपी ने मामले को एसकेपुरी थाने को भेज दिया है. पुलिस सीडी को कब्जे में लेकर अनुसंधान कर रही है.

Next Article

Exit mobile version