शिक्षिका के साथ छेड़खानी मामले में दो भाई गिरफ्तार

पकड़े गये आरोपित की प्रेमिका ने पत्रकारों को पुलिस के सामने ही धमकाया स्पीडी ट्रायल से दिलायेंगे सजा : डीएसपी फुलवारीशरीफ : प्रखंड के इसोपुर में शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ करनेवाले युवकों को पुलिस ने सोमवार की देर रात दीघा के कुजर्ह से गिरफ्तार कर लिया . पकड़े गये दोनों युवक चचेरे भाई हैं . […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 6:48 AM
पकड़े गये आरोपित की प्रेमिका ने पत्रकारों को पुलिस के सामने ही धमकाया
स्पीडी ट्रायल से दिलायेंगे सजा : डीएसपी
फुलवारीशरीफ : प्रखंड के इसोपुर में शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ करनेवाले युवकों को पुलिस ने सोमवार की देर रात दीघा के कुजर्ह से गिरफ्तार कर लिया . पकड़े गये दोनों युवक चचेरे भाई हैं . दोनों कुर्जी में अपने फुआ के घर में छिपे थे. पकड़े गये दोनों आरोपित मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर करनेवाले थे. इसकी भनक डीएसपी इम्तेयाज अहमद को लगी और दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अब गिरफ्तार युवकों के खिलाफ 72 घंटे के भीतर ही आरोपपत्र दाखिल कर स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाने की तैयारी में जुटी है.
छेड़खानी व मारपीट में पकड़े गये रंजीत की गर्लफ्रेंड थाना पहुंची . अपने प्रेमी रंजीत को छुड़ाने के लिए डीएसपी व थानेदार के समक्ष घंटों हाइ वोल्टेज ड्रामा करती रही . इतना ही नहीं वह उस समय वहां मौजूद पत्रकारों को भी धमकाने लगी .

Next Article

Exit mobile version