पत्नी और बच्चे लापता, पति को पुलिस ने भेजा जेल
महिला हेल्पलाइन में पिंकी के घरवालों ने की थी शिकायत हेल्पलाइन ने करायी थी काउंसेलिंग, इसके बाद भी पत्नी के साथ करता था मारपीट जेठ, जेठानी व उसका बेटा फरार, पुलिस कर रही छानबीन पटना : शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के महारानी चौक से लापता पिंकी और उसके बच्चों का अब तक पता नहीं चला […]
महिला हेल्पलाइन में पिंकी के घरवालों ने की थी शिकायत
हेल्पलाइन ने करायी थी काउंसेलिंग, इसके बाद भी पत्नी के साथ करता था मारपीट
जेठ, जेठानी व उसका बेटा फरार, पुलिस कर रही छानबीन
पटना : शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के महारानी चौक से लापता पिंकी और उसके बच्चों का अब तक पता नहीं चला है. अब उसके मोबाइल का टॉवर लोकेशन भी नहीं मिल रहा है. पुलिस की विशेष टीम उसी खोजबीन में जुटी हुई है. उधर मायके वालों के एफआइआर दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपित पति प्रमोद कुमार राय को जेल भेज दिया है.
गौरतलब है कि 6 मई से राजा बाजार के महारानी चौक से लापता हुई पिंकी और उसके दो बच्चों कुणालव कोमल का पता नहीं चला सका है. उसके लापता होने के बाद पहले पटना और फिर बाद में मोकामा और लखीसराय में उसके मोबाइल का टॉवर लोकेशन मिला था.
लेकिन अब टॉवर लोके शन नहीं मिल रहा है. उसके घर वालों के पास कोई फोन भी नहीं आया है. उसकी मां लाली और मामा लेखा किसी अनहोनी को लेकर परेशान हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं पुलिस ने पिंकी की मां लाली देवी के आवेदन पर प्रमोद, उसकी भाभी,भाई व बेटा पर अपहरण का केस दर्ज किया है. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ के बाद प्रमोद को जेल भेज दिया है.
होली से एक सप्ताह पूर्व महिला थाने में पहुंचा था मामला
होली से एक सप्ताह पूर्व लाली व उसके भाई लेखा ने पिंकी के मामले की शिकायत महिला हेल्पलाइन में की थी. इसके बाद हेल्पलाइन से प्रमोद को बुलाया गया था. लेकिन, जब वह नहीं पहुंचा, तो उसे नोटिस भेजा गया. इस दौरान उसने हेल्पलाइन वालों के साथ भी र्दुव्यवहार किया था.
बाद में इसकी जानकारी पुलिस पदाधिकारियों को भी दी गयी थी. काफी दबाव के बाद काउंसलिंग हुआ था. तभी से वह पति के साथ रह रही थी. लेकिन पति के शराब पीने व उसके साथ मारपीट करने की घटना में कमी नहीं आयी थी. इस बीच वह लापता हो गयी. परिजनों का आरोप है कि उसके पति ने ही अपहरण करवा दिया है.