लड़की ने फोन कर किया शादी से इनकार

दो जून को आनेवाली थी बरातलड़के के पिता ने दर्ज कराया मुकदमान्यायालय ने दिया जांच का आदेशसंवाददाता, गोपालगंजदो जून को बरात आनेवाली थी. शादी की जोर-शोर से तैयारी चल रही थी. न्योता बंट चुका था. दूर-दराज के रिश्तेदार आने लगे थे. इसी बीच लड़की को अपने होनेवाले दूल्हे का मोबाइल नंबर हाथ लग गया. उसने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 5:03 PM

दो जून को आनेवाली थी बरातलड़के के पिता ने दर्ज कराया मुकदमान्यायालय ने दिया जांच का आदेशसंवाददाता, गोपालगंजदो जून को बरात आनेवाली थी. शादी की जोर-शोर से तैयारी चल रही थी. न्योता बंट चुका था. दूर-दराज के रिश्तेदार आने लगे थे. इसी बीच लड़की को अपने होनेवाले दूल्हे का मोबाइल नंबर हाथ लग गया. उसने मौका पाकर उससे बात की. लड़की ने साहस कर लड़के से शादी करने से इनकार कर दिया. उसने फोन पर सच उजागर कर दिया. इधर, लड़की के परिजन इस बात से परेशान हो गये. घर में शादी की खरीदारी लगभग पूरी हो चुकी थी. उधर, रस्म अदायगी के दौरान लड़का पक्ष द्वारा लड़की को नकदी सहित लाखों रुपये के गहने दिये जा चुके थे. लड़की का फोन आने के बाद लड़का पक्ष ने नकदी एवं गहना वापस करने से की मांग कर दी. इस पर लड़की पक्ष ने लौटाने से इनकार कर दिया. लड़के के पिता ने सीजेएम के कोर्ट में मुकदमा दाखिल कर नकदी एवं गहने दिलाने की अपील की है. लड़की सहित लड़की के पिता एवं छह लोगों के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया है. कोर्ट ने मामला दर्ज करते हुए जांच का आदेश दिया है. बता दें कि विजयीपुर थाने के अमवां गांव के उमेश चंद्र गोड़ के पुत्र की शादी उत्तर प्रदेश के तरेया थाना क्षेत्र के कोइनी खुर्द गांव के रामानंद प्रसाद की पुत्री जया से तय हुई थी. दो जून को बरात जानेवाली थी. लड़की एवं लड़का पक्ष के लोगों ने मिल कर रस्म अदायगी भी की थी. लड़का रेलवे में कार्यरत है. इधर, लड़की के एक फोन ने सब कुछ खत्म कर दिया. लड़के के पिता ने रस्म अदायगी में 75 हजार रुपयेनकद तथा लाखों रुपये के गहने लड़की को दिये गये थे.

Next Article

Exit mobile version