पटना बक्सर के लिए केंद्र ने दिये 68 करोड़

पटना. केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने बताया कि पटना बक्सर एनएच की मरम्मत व सुदृढ़ीकरण के लिए केंद्र सरकार ने 68 करोड़ की राशि स्वीकृत की है. खासकर दानापुर से बिहटा तक सड़क के लिए लगभग 22 करोड़ की राशि उसमें सम्मिलित है. इसके बाद उच्च श्रेणी की सड़क बन जायेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 7:04 PM

पटना. केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने बताया कि पटना बक्सर एनएच की मरम्मत व सुदृढ़ीकरण के लिए केंद्र सरकार ने 68 करोड़ की राशि स्वीकृत की है. खासकर दानापुर से बिहटा तक सड़क के लिए लगभग 22 करोड़ की राशि उसमें सम्मिलित है. इसके बाद उच्च श्रेणी की सड़क बन जायेगी. उन्होंने कहा कि इससे मनेरवासियों की चिर प्रतिक्षित मांग पूरी हो जायेगी. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों केंद्रीय राज्य मंत्री श्री यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र के दानापुर- मनेर-बिहटा एनएच की जर्जर स्थिति को लेकर केंद्रीय भूतल व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी. उसके बाद श्री गडकरी ने एनएचएआइ के अधिकारियों को राशि आवंटित करने का निर्देश दिया था. सांसद के क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय निवासियों ने कई बार जर्जर सड़क की ओर ध्यान आकृष्ट कराया था. राशि आवंटित करने के लिए श्री यादव ने मनेर की जनता के तरफ से केंद्रीय मंत्री गडकरी को बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version