मनेर : हल्दीछपरा संगम तट स्थित श्मशान घाट के नजदीक मंगलवार की दोपहर में नाव पर सवार 16 मजदूरों में से 11 तैर कर किनारे आ गये थे. बताया जाता है कि अब भी पांच मजदूर लापता हैं.
इस संबंध में हल्दीछपरा, बदल टोला निवासी नाविक मंजीत राय व पुराना टोला के नाविक बालदेव राय ने बताया कि मंगलवार की दोपहर जो नाव डूबी उस पर 16 मजदूर सवार थे. ग्रामीणों व नाविकों के प्रयास से 11 मजदूरों को बाहर निकाला गया, लेकिन पांच लोगों का पता–पता नहीं चल सका है.
उन्होंने कहा कि सभी मजदूर लालगंज के रहनेवाले थे. नाव दुर्घटनाग्रस्त स्थल पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र में पड़ता है. उन्होंने बताया कि एक और नाव पलटी थी.
इधर, स्थानीय प्रशासन भोजपुर, सारण तथा पटना जिले के सीमांकन होने के कारण टालमटोल करता है. स्थानीय प्रशासन नदी के किनारे को ही अपना सीमा क्षेत्र मानता है. इधर, अब तक मनेर पुलिस भी इस घटना से अनजान है.
सूत्रों की मानें तो नदी में चल रहे नावों का रजिस्ट्रेशन स्थानीय प्रशासन द्वारा नहीं किया गया है. नाविक भी दुर्घटना के बारे में बताने से परहेज करते हैं, जिससे घटना की पुष्टि करना समस्या बन जाती है. इस संदर्भ में दानापुर एसडीओ राहुल कुमार ने बताया कि नाव दुर्घटना स्थल सारण जिले में है. पटना जिला (मनेर) में इस तरह की घटना नहीं हुई है.