मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे माध्यमिक शिक्षक
संवाददाता, पटना बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष व महासचिव सह विधान पार्षद केदार पांडेय ने कहा है माध्यमिक शिक्षकों की हड़ताल खत्म हो गयी है. महासंघ ने अब मैट्रिक की कॉपियों के मूल्यांकन का निर्णय लिया है. संघ ने सभी माध्यमिक शिक्षकों को निर्देश दिया है कि मूल्यांकन कार्य को तत्परता पूर्वक कराये और […]
संवाददाता, पटना बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष व महासचिव सह विधान पार्षद केदार पांडेय ने कहा है माध्यमिक शिक्षकों की हड़ताल खत्म हो गयी है. महासंघ ने अब मैट्रिक की कॉपियों के मूल्यांकन का निर्णय लिया है. संघ ने सभी माध्यमिक शिक्षकों को निर्देश दिया है कि मूल्यांकन कार्य को तत्परता पूर्वक कराये और इसी प्रकार एकजुटता बनाये रखें. एकजुट आंदोलनों से ही सफलता मिलती है. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों को वेतनमान व सेवा शर्त में सुधार कर एक जुलाई से लागू करने का लिखित आश्वासन दिया है. साथ ही बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ को वेतनमान के लिए गठित कमेटी के सामने अपना पक्ष रखने का भी मौका दिया जायेगा. इसके अलावा एक मई से माध्यमिक शिक्षकों की हड़ताल अवधि का वेतन भी दिया जायेगा, लेकिन उसके लिए गरमी की छुट्टी समेत अन्य अवकाश में काम करना होगा. हड़ताल में शामिल होने वाले शिक्षकों पर किसी प्रकार की कोई अनुशासनिक कार्रवाई नहीं की जायेगी.