चार जून को स्कूल खोलने का भेजा प्रस्ताव
पटना . भूकंप के बाद स्कूलों में अचानक गरमी की छुट्टी घोषित किये जाने के बाद स्कूलों को खोलने की तिथियों को लेकर मंथन हुआ. राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष व डीइओ के बीच इन विषयों पर प्रस्ताव तैयार कर प्राथमिक शिक्षा निदेशक के पास अनुमोदन के लिए भेजा गया है. संघ के […]
पटना . भूकंप के बाद स्कूलों में अचानक गरमी की छुट्टी घोषित किये जाने के बाद स्कूलों को खोलने की तिथियों को लेकर मंथन हुआ. राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष व डीइओ के बीच इन विषयों पर प्रस्ताव तैयार कर प्राथमिक शिक्षा निदेशक के पास अनुमोदन के लिए भेजा गया है. संघ के अध्यक्ष मिथिलेश शर्मा ने बताया कि पूर्व निर्धारित तिथियों के अनुसार गरमी की छुट्टियां 4 जून से 24 जून तक होनी थी,लेकिन भूकंप को देखते हुए इसे 13 मई से ही लागू किया गया है. ऐसे में तय समय से एक सप्ताह पूर्व स्कूल खोले जाने की बात है. इसे लेकर 4 जून को खोलने का प्रस्ताव रखा गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि वर्ष में 220 दिनों तक कक्षाएं संचालित की जानी हैं. कार्य दिवस को देखते हुए चार जून को स्कूल खोले जाने का विचार किया गया है. विभाग के आदेशानुसार इन तिथियों पर स्कूल खोले जायेंगे.