टाइटन आइप्लस पर पाएं छूट-विज्ञापन
संवाददाता,पटना आइवेयर चेन टाइटन आइप्लस ने फ्रेम, कॉन्टैक्ट लेंस और टाइटन लेंस पर आकर्षक ऑफर पेश किया है. मौर्यलोक स्थित शोरूम में आयोजित कार्यक्रम में कंपनी के एरिया मैनेजर प्रभात कुमार झा ने कहा कि ऑफर 15 मई से टाइटन आइप्लस के सभी स्टोर के साथ ही इ-कॉमर्स पोर्टल पर ऑनलाइन भी वैध होगा. टाइटन […]
संवाददाता,पटना आइवेयर चेन टाइटन आइप्लस ने फ्रेम, कॉन्टैक्ट लेंस और टाइटन लेंस पर आकर्षक ऑफर पेश किया है. मौर्यलोक स्थित शोरूम में आयोजित कार्यक्रम में कंपनी के एरिया मैनेजर प्रभात कुमार झा ने कहा कि ऑफर 15 मई से टाइटन आइप्लस के सभी स्टोर के साथ ही इ-कॉमर्स पोर्टल पर ऑनलाइन भी वैध होगा. टाइटन लेंस पर 10 प्रतिशत और कॉन्टैक्ट लेंस पर 15 प्रतिशत छूट है. ऑफर फास्ट्रैक, एनिग्मा और ट्रेंड्ज सहित सभी कलेक्शनों पर वैध होगा. इसकी कीमत 495 रुपये से शुरू होती है. टाइटन लेंस की शृंखला में सिंगल विजन लेंस की शुरुआत 350 रुपये से, बाइफोकल लेंस 1,395 रुपये और प्रोग्रेसिव लेंस 2,350 रुपये से होती है.