ऑर्ट कॉलेज में लगी आग
फोटो है पटना में कमरे का गेट तोड़ कर छात्रों ने आग पर पाया काबू संवाददाता, पटनाकला एवं शिल्प महाविद्यालय (आर्ट कॉलेज) हॉस्टल के छह नंबर रूम में बुधवार को अचानक शाम 6.30 बजे आग लग गयी. उस समय कमरा बंद था. घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. वहां रह रहे छात्रों […]
फोटो है पटना में कमरे का गेट तोड़ कर छात्रों ने आग पर पाया काबू संवाददाता, पटनाकला एवं शिल्प महाविद्यालय (आर्ट कॉलेज) हॉस्टल के छह नंबर रूम में बुधवार को अचानक शाम 6.30 बजे आग लग गयी. उस समय कमरा बंद था. घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. वहां रह रहे छात्रों ने दरवाजा तोड़ कर आग पर काबू पाया. कॉलेज प्रशासन को इसकी सूचना दी गयी, लेकिन उसने कोई एक्शन नहीं लिया. वहीं आग पर काबू पाने में लगभग आधा घंटे का समय लगा. आग लगने की वजह शॉट सर्किट बतायी जा रही है. उक्त कमरे में चार छात्र रितेश कुमार पाठक, रविकांत, जितेंद्र नारायण सिंह व रमाकांत रहते हैं. हालांकि घटना के समय वे नहीं थे. अगलगी में कागजात, पेंटिंग, बेड, कपड़ा आदि नष्ट हो गये. वहीं प्राचार्य ने कहा कि आग लगने की सूचना केयर टेकर और गार्ड ने दी थी, बाद में बताया गया कि आग पर काबू पा लिया गया है. प्राचार्य ने यह भी कहा कि जिस कमरे में आग लगी, उसमें दो स्टूडेंट्स अवैध रूप से रह रहे हैं.