दो बोलेरो के साथ नौ लुटेरे गिरफ्तार
महम्मदपुर/ सिधवलिया (गोपालगंज). हाइवे लुटेरा गैंग के नौ सदस्यों को दो बोलेरो तथा ‘मास्टर की’ के साथ पुलिस ने ग्रामीणों और बैकुंठपुर के विधायक मंजीत सिंह के सहयोग से गिरफ्तार किया है. महम्मदपुर पुलिस ने सफियाबाद गांव की तरफ भाग रही एक बोलेरो का पीछा किया. चारों तरफ से घिरा देख लुटेरे बोलेरो छोड़ कर […]
महम्मदपुर/ सिधवलिया (गोपालगंज). हाइवे लुटेरा गैंग के नौ सदस्यों को दो बोलेरो तथा ‘मास्टर की’ के साथ पुलिस ने ग्रामीणों और बैकुंठपुर के विधायक मंजीत सिंह के सहयोग से गिरफ्तार किया है. महम्मदपुर पुलिस ने सफियाबाद गांव की तरफ भाग रही एक बोलेरो का पीछा किया. चारों तरफ से घिरा देख लुटेरे बोलेरो छोड़ कर भागने लगे. लुटेरों को भागते देख ग्रामीण, विधायक तथा पुलिस ने मिल कर चार लुटेरों को दबोच लिया तथा बोलेरो को जब्त किया. वही सिधवलिया पुलिस तथा बरौली पुलिस ने बरहिमा मोड़ के पास से पांच लुटेरों को बोलेरो के साथ गिरफ्तार किया.