अज्ञात बंदूकधारियों ने पुल निर्माण को रोका

निर्माण कंपनी के संवेदक को दी धमकीबिहारशरीफ. करीब आधा दर्जन अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा पुल निर्माण कार्य को ठप करा कर रंगदारी मांगी गयी है. इस संबंध में कंपनी के संवेदक द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बलवापुर गांव के समीप सरकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 11:05 PM

निर्माण कंपनी के संवेदक को दी धमकीबिहारशरीफ. करीब आधा दर्जन अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा पुल निर्माण कार्य को ठप करा कर रंगदारी मांगी गयी है. इस संबंध में कंपनी के संवेदक द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बलवापुर गांव के समीप सरकारी मद से निर्माण हो रहे एक पुल के समीप आधा दर्जन अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा धावा बोल कर निर्माण कंपनी के मालिक से भारी भरकम लेवी की मांग की गयी है. इस्लामपुर थानाध्यक्ष ने टेलीफोन पर बताया कि पुलिस द्वारा इस संबंध में इस्लामपुर थाना कांड संख्या 127/15 दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि रंगदारी से संबंधित एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कंपनी के मुंशी को फोन भी किया गया था. पुलिस द्वारा उक्त फोन नंबर की जांच करायी जा रही है. इस संबंध में कंपनी के संवेदक ब्रह्म प्रकाश चौधरी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. इस घटना के बाद निर्माण स्थल पर लगे मजदूरों में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गयी. यह पुल करोड़ों की लागत से जलवार नदी के ऊपर बनाया जा रहा है. कयास लगाया जा रहा है कि लेवी की यह मांग नक्सली संगठनों द्वारा की गयी है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि पुलिस विभाग करने से बच रहा है. घटना के बाद पुलिस की एक खास टीम पूरे घटनाक्रम पर नजर रखी हुई है. निर्माण स्थल के समीप पुलिस ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है.

Next Article

Exit mobile version