विधवा विलाप कर रहे सुशील मोदी : संजय सिंह
संवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी विधवा विलाप कर रहे हैं. उनके पास कोई मुद्दा नहीं रहता है तो अनाप शनाप बोलने लगते हैं. मनेर के किसान के आत्महत्या को लेकर राज्य सरकार ने जो संवेदना व तत्परता दिखाई है वो काबिले तारीफ है. […]
संवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी विधवा विलाप कर रहे हैं. उनके पास कोई मुद्दा नहीं रहता है तो अनाप शनाप बोलने लगते हैं. मनेर के किसान के आत्महत्या को लेकर राज्य सरकार ने जो संवेदना व तत्परता दिखाई है वो काबिले तारीफ है. सुशील मोदी से निवेदन है कि वो सरकार का काम भी देंखे. जैसे ही प्रशासन को पता चला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और जो भी तत्काल तौर पर मदद हो सकता था उसे दिया गया. सुशील मोदी जरा भाजपा शासित राज्यों में जो किसान आत्महत्या कर रहे हैं उनके बारे भी बोलते तो बेहतर होता. महाराष्ट्र में सभी सरकारी आश्वासनों के बाद भी किसानों के सुसाइड करने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. इस साल जनवरी से मार्च तक महाराष्ट्र में 601 किसान आत्म हत्या कर चुके हैं. इस हिसाब से देखे तो महाराष्ट्र में हर दिन सात किसान खुदकुशी कर रहे हैं. इस साल राजस्थान में 52 किसानों ने आत्महत्या कर ली. छत्तीसगढ़, हरियाणा, गुजरात में हजारों किसान हर महीने आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन सुशील मोदी को को नहीं दिखता है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि सुशील मोदी बताएं कि केंद्र को गलत नीतियों की वजह से आज किसान यूरिया ब्लैक से खरीदने को मजबूर क्यों हैं. साल 2013-14 की तुलना में 2014-15 में देश में 15 से 20 लाख टन यूरिया की कमी ही. अप्रैल-अक्टूबर 2013 में यूरिया के आयात में 34 फीसदी की गिरावट आयी है. दूसरी ओर यूरिया उत्पादन करने वाली चार बड़ी इकाइयों ने 2014 में उत्पादन बंद कर दिया.