साढ़े छह घंटे बाद मलबे से जिंदा निकली वृद्धा
हिसुआ (नवादा). मंगलवार की दोपहर में आये भूकंप से लक्ष्मीपुर के बगोदर दलित टोले में ढहे इंदिरा आवास के मलबे में दबी एक वृद्धा को करीब साढ़े घंटे बाद मंगलवार की देर शाम बाहर निकाला गया. हिसुआ पीएचसी में इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया, जहां डाक्टरों ने उसकी स्थिति खतरे […]
हिसुआ (नवादा). मंगलवार की दोपहर में आये भूकंप से लक्ष्मीपुर के बगोदर दलित टोले में ढहे इंदिरा आवास के मलबे में दबी एक वृद्धा को करीब साढ़े घंटे बाद मंगलवार की देर शाम बाहर निकाला गया. हिसुआ पीएचसी में इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया, जहां डाक्टरों ने उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी है. घायल 80 वर्षीया अकली देवी अगनु मांझी की पत्नी हैं.