आसमान से बरस रही आग, 41 पर पहुंचा पारा, अगले दो दिनों में कभी भी बारिश

पटना : पिछले तीन दिनों से राजधानी में चिलचिलाती धूप निकल रही है. इससे दिन-प्रतिदिन अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी भी हो रहा है. इसके साथ ही सूबे में पुरवा हवा भी चल रही है, जिससे नमी की मात्र काफी बढ़ गयी है. इससे लोगों को ऊमस भरी गरमी से काफी परेशानी हो रही है. गुरुवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 6:48 AM

पटना : पिछले तीन दिनों से राजधानी में चिलचिलाती धूप निकल रही है. इससे दिन-प्रतिदिन अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी भी हो रहा है. इसके साथ ही सूबे में पुरवा हवा भी चल रही है, जिससे नमी की मात्र काफी बढ़ गयी है. इससे लोगों को ऊमस भरी गरमी से काफी परेशानी हो रही है.

गुरुवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 41.0 डिसे रिकॉर्ड दर्ज किया गया. इससे दोपहर में आसमान से आग बरसने जैसा गरमी महसूस हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अगले दो दिनों में कभी भी आसमान में बादल बन सकता है और गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही तेज हवा भी चलने की संभावना है.

गुरुवार को सुबह से चिलचिलाती धूप निकली, जिससे लोगों को सुबह से ही ऊमस भरी गरमी महसूस होने लगी थी. दोपहर होते-होते गरमी चरम पर पहुंच गयी. आग बरसाने वाली धूप का असर यह था कि सड़कों पर भीड़ कम हो गयी थी. हालांकि, शाम के साढ़े तीन बजे से आसमान में बादल छाना शुरू हो गया था.

शाम में बादल छाने के कारण धूप की तपिश कम हो गयी थी. गरमी का यह आलम सिर्फ राजधानी में नहीं, बल्कि पूरे सूबे में है. गुरुवार को गया में 41.7 डिसे, भागलपुर में 30.8 डिसे व पूर्णिया में 37.4 डिसे रिकॉर्ड किया गया.

Next Article

Exit mobile version