पदोन्नति में आरक्षण पर बोले लालू सुप्रीम कोर्ट तक लड़ी जाये लड़ाई, मर्जर में अभी है तकनीकी बाधा

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने राज्य सरकार व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि पदोन्नति में आरक्षण की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक लड़ी जाये. जब तक सुप्रीम कोर्ट का कोई निर्णय नहीं आ जाता तब तक पदोन्नति में आरक्षण का प्रावधान रखा जाये. उन्होंने कहा कि यह सूचना मिल रही है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 7:01 AM
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने राज्य सरकार व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि पदोन्नति में आरक्षण की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक लड़ी जाये. जब तक सुप्रीम कोर्ट का कोई निर्णय नहीं आ जाता तब तक पदोन्नति में आरक्षण का प्रावधान रखा जाये.
उन्होंने कहा कि यह सूचना मिल रही है कि पटना हाइकोर्ट के निर्णय के बाद सरकार पदोन्नति में आरक्षण के प्रावधान को समाप्त कर रही है. 10 सकरुलर पर रोड स्थित अपने आवास पर पार्टी विधायक दल की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि वह मर्जर के पक्ष में हैं, पर इस संबंध में तकनीकी बाधाएं भी हैं जिसका कोई न कोई रास्ता निकल कर आयेगा.
राजद विधायक दल के नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी द्वारा आयोजित राजद विधायकों की बैठक के बाद लालू प्रसाद ने भाजपा को हराने के लिए भाजपा विरोधी सभी दलों को उनके साथ आने का आह्वान किया. राजद अध्यक्ष ने कहा कि जीतन राम मांझी और सीपीआइ सहित जितने दल हैं, भाजपा के खिलाफ उनके साथ आ जाये. मर्जर में अभी तकनीकी बाधा है, पर मर्जर या गंठबंधन को लेकर आगे साथ-साथ लड़ाई होगी.
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने देशी मुरगा का चुनाव चिह्न् मांग कर बॉयलर मुरगा के साथ अन्याय किया है. पदोन्नति में आरक्षण पर उन्होंने कहा कि एम नागराज बनाम भारत सरकार द्वारा एससी-एसटी को प्रोन्नति में आरक्षण की सुविधा देने के पूर्व राज्यों को तीन क्राइटेरिया पिछड़ापन, अपर्याप्त प्रतिनिधित्व और संपूर्ण प्रशासनिक क्षमता का संज्ञान लेते हुए निर्णय पारित हुआ था. पटना उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के बाद सरकार एलपीए दायर करे. इसके अलावा उन्होंने भूकंप, तूफान और ओला वृष्टि में मारे गये लोगों के आश्रितों को 10-10 लाख मुआवजे की मांग मुख्यमंत्री व केंद्र सरकार से की.

Next Article

Exit mobile version