किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे नीतीश : रामकृपाल
बिहटा : जमीन की मुआवजे की मांग को लेकर धरना पर बैठे किसानों से मिलने गुरुवार की देर शाम केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव पहुंचे. उनके आने की सूचना पर कर्ज से डूबा बिहटा दयालपुर निवासी किसान शशिभूषण राय (30 वर्ष) ने पेड़ पर चढ़ कर गले में गमछा लपेटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. यह […]
बिहटा : जमीन की मुआवजे की मांग को लेकर धरना पर बैठे किसानों से मिलने गुरुवार की देर शाम केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव पहुंचे. उनके आने की सूचना पर कर्ज से डूबा बिहटा दयालपुर निवासी किसान शशिभूषण राय (30 वर्ष) ने पेड़ पर चढ़ कर गले में गमछा लपेटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.
यह देख रामकृपाल यादव ने पीड़ित किसान को समझा-बुझा कर पेड़ से उतरवाया हर संभव सहायता का आश्वासन दिया . बताया जाता है कि उसकी करीब ढ़ाई बीघा जमीन भूमि अधिग्रहण में गयी है.उस पर तीन-चार लाख रुपये का कर्ज हो गया है.किसानों की शिकायत से अवगत होते हुए रामकृपाल यादव ने इसके लिए सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि किसानों को गुमराह करने के लिए सीएम ने चंद रोज पहले उपवास का नाटक किया था. पिछले आठ वर्षो से बिहटा के किसानों द्वारा मुआवजा के लिए रह- रह कर आंदोलन किया जा रहा है.
श्री यादव ने किसानों की इस समस्या को लेकर पटना के डीएम से बात करते हुए डीएम कोकिसानों की समस्या से अवगत कराया . इस पर डीएम ने एक सप्ताह में भुगतान का आश्वासन दिया.