मकान पर कब्जा जमाये दारोगा को मालिक ने पीटा

दारोगा समेत आधा दर्जन से अधिक घायल पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के लालिमया के दरगाह मोहल्ले में गुरुवार को मकान खाली कराने को लेकर किरायेदार दारोगा व मकान मालिक के बीच जम कर मारपीट हो गयी . इसमे दोनों ओर से लाठी -डंडे हॉकी स्टिक चले और जम कर पथराव किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 7:14 AM
दारोगा समेत आधा दर्जन से अधिक घायल
पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के लालिमया के दरगाह मोहल्ले में गुरुवार को मकान खाली कराने को लेकर किरायेदार दारोगा व मकान मालिक के बीच जम कर मारपीट हो गयी .
इसमे दोनों ओर से लाठी -डंडे हॉकी स्टिक चले और जम कर पथराव किया गया. घटना में किरायेदार दारोगा समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये . घायलों में एक की हालत गंभीर है,जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया .
घटना के बाद मोहल्ले में स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा . पुलिस दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाना लायी, जहां दोनों पक्षों ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार गया कोतवाली में पदस्थापित दारोगा मो एहतेशाम अहमद पिछले 13 वर्षो से लाल मिया की दरगाह निवासी मो शौकत अली के घर में किराये में रह रहे थे .आये दिन मकान खाली कराने को लेकर दारोगा एवं मकान मालिक के बीच विवाद होते रहता था.
गुरुवार की रात मकान खाली कराने को लेकर विवाद बढ़ गया . मामला इतना बढ़ गया की दोनों तरफ से जम कर रोडेबाजी एवं लाठियां चलने लगीं . मकान मालिक ने बताया की दारोगा अपनी वदी का धौंस दिखा कर शराब के नशे में उसके परिवार से मारपीट और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करता था .
इस घटना में दारोगा मो एहतेशाम अहमद उनका बेटा फैजी ,फरहान ,राजा ,शमीम इमरान ,बेटी नाजनीन ,हिना पत्नी यासमीन ,दारोगा के भाई मो शहजाद एवं मकान मालिक पक्ष से शौकत अली , रेहाना , मो मुन्ना ,बेटी रूमी ,उसके दामाद फैसल सहित कई घायल हो गये.
मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. थानेदार अब्दुल गफ्फार ने बताया कि दोनों तरफ से मामला दर्ज कराया गया . पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.पुलिस ने स्थिति को तनावपूर्ण पर नियंत्रण में बताया है .

Next Article

Exit mobile version