ससुरालवालों ने ही बहू को मार डाला
पति समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी एक साल पहले हुई थी शादी पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार मुसहरी टोले में गुरुवार की सुबह दहेज के लिए विवाहिता की गला दबा हत्या कर दी गयी. इस मामले में पति, सास-ससुर व देवर के खिलाफ मृत लड़की के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]
पति समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी एक साल पहले हुई थी शादी
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार मुसहरी टोले में गुरुवार की सुबह दहेज के लिए विवाहिता की गला दबा हत्या कर दी गयी. इस मामले में पति, सास-ससुर व देवर के खिलाफ मृत लड़की के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
घटना के बाद से ससुराल के लोग फरार हैं. इस संबंध में मनेर निवासी भगवान राम ने बताया कि लगभग एक साल पहले अपनी बेटी 20 वर्षीया रिंकी देवी का विवाह मुसहरी निवासी शंकर राम के पुत्र राजा राम से की थी.
विवाह के समय सार्थक के अनुसार डेढ़ लाख रुपये व दान-दहेज के सामान भी दिये थे. गुरुवार की सुबह बेटी के ससुराल से फोन आया कि रिंकी के पेट में दर्द है, आकर देख लिजिए. जब वे परिजनों के साथ यहां पहुंचे, तो देखा कि बेटी मृत पड़ी है.
मायकेवालों का फूटा गुस्सा : बेटी का लाश देखते ही मायकेवालों का गुस्सा फूट पड़ा. पिता ने इसकी सूचना अगमकुआं थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा.
पिता का कहना है कि 50 हजार रुपये के लिए ससुराल के लोग बेटी को प्रताड़ित करते थे, ऐसे में आशंका है कि दहेज के रुपये नहीं मिलने की स्थिति में बेटी की गला दबा हत्या कर दी. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी होगी. पिता ने इस मामले में पति राजाराम, ससुर शंकर राम, सास आशा देवी व देवर भोला राम को आरोपित किया है. वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मिलने का इंतजार है.
प्रेमी ने ही करायी थी युवती की हत्या
फतुहा : थाना क्षेत्र के नियाजीपुर फोर लेन के पास 17 मार्च को अज्ञात युवती का शव फतुहा पुलिस ने बरामद किया था, जिसकी हत्या गोली मार कर की गयी थी. घटना के समय युवती की पहचान नहीं हो सकी थी, लेकिन अनुसंधान के क्रम में फतुहा पुलिस को जानकारी मिली कि लाश लालपुर थाना, रांची की रहनेवाली निधि गुप्ता की थी.
फतुहा थानाध्यक्ष बीके शाही ने बताया कि उक्त मामले में लालपुर थाना में गत 16 मार्च को निधि गुप्ता के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. तभी दो दिन पूर्व लालपुर थाना पुलिस द्वारा चार अपराधियों को इसी मामले में पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया था.
अपराधियों ने पुलिस को बताया गया कि निधि एक विवाहित युवक से प्यार करती थी. वह बार-बार युवक पर शादी करने का दबाव बनाती रहती थी, जिससे तंग होकर प्रेमी ने भाड़े के अपराधी से युवती की हत्या कर फतुहा थाना क्षेत्र के नियाजीपुर फोर लेन पर उसकी लाश फेंक दी थी.
मृतका की पहचान परिजनों ने फोटो देख कर गुरुवार को की. डीएसपी अनोज कुमार ने बताया कि पुलिस अनुसंधान में जुटी है. पूरे मामले की जांच के लिए बिहार पुलिस झारखंड पुलिस के संपर्क में है.