नीतीश व लालू विहीन हो बिहार की राजनीति : डॉ मिश्र

फोटो संख्या : 7शैक्षणिक नीतियों में लचरपन ने आज की शिक्षा को किया चौपटसंवाददाता, समस्तीपुरपूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने कहा कि आज बिहार की राजनीति कर्तव्यहीनता की ओर अग्रसर हो गयी है. लालू व नीतीश का गंठबंधन अनैतिक है. बिहार की राजनीति को लालू व नीतीश विहीन होनी चाहिये. विशेष कर नीतीश कुमार का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 1:04 PM

फोटो संख्या : 7शैक्षणिक नीतियों में लचरपन ने आज की शिक्षा को किया चौपटसंवाददाता, समस्तीपुरपूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने कहा कि आज बिहार की राजनीति कर्तव्यहीनता की ओर अग्रसर हो गयी है. लालू व नीतीश का गंठबंधन अनैतिक है. बिहार की राजनीति को लालू व नीतीश विहीन होनी चाहिये. विशेष कर नीतीश कुमार का आचरण दुखदायी है. वे गुरुवार को परिसदन में प्रेसवार्ता कर रहे थे. उन्होंने कहा, जीतन राम मांझी को दरकिनार करना नीतीश के दलितों के शोषण की मानसिकता को दरसाता है. नीतीश को भाजपा-जदयू गंठबंधन का सीएम बनाया गया था. भाजपा से अलग होने के बाद उनको चुनाव करा कर फिर से मत लेना चाहिए था. उन्होंने कहा, पिछली सरकारों ने उच्च से लेकर स्कूली शिक्षा तक की संस्थाओं को तोड़ा. आज स्थिति यह है कि पंचायत के मुखिया शिक्षकों की नियुक्ति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव दो दलीय होना चाहिये. केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार ने एक साल में विदेशों में देश की पहचान स्थापित की है. कहा, राज्य में पिछले 25 सालों में औद्योगिक ढांचा ध्वस्त हो चुका है. अब समय आ गया है कि चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाना चाहिये.

Next Article

Exit mobile version