अभियंताओं को बंधक बना कर पीटा
सुपौल. संपूर्ण स्वच्छता अभियान से जुड़े दो अभियंताओं की निर्मली में संवेदक के गुंडों ने बुधवार की देर शाम बंधक बना कर पिटाई की और रुपये व कीमती सामान छीन लिये. जान बचा कर भागे दोनों अभियंताओं का उपचार सदर अस्पताल में किया गया. सूचना सदर थाने को दी गयी. पीडि़त अभियंताओं के आवेदन को […]
सुपौल. संपूर्ण स्वच्छता अभियान से जुड़े दो अभियंताओं की निर्मली में संवेदक के गुंडों ने बुधवार की देर शाम बंधक बना कर पिटाई की और रुपये व कीमती सामान छीन लिये. जान बचा कर भागे दोनों अभियंताओं का उपचार सदर अस्पताल में किया गया. सूचना सदर थाने को दी गयी. पीडि़त अभियंताओं के आवेदन को निर्मली थाने भेज दिया गया, जहां एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही थी.