शादी के जोड़े में दंपती ने खाया जहर, मौत

गांगी श्मशान घाट पर एक ही चिता पर जले पति-पत्नी त्रपांच माह पहले ही बिक्रमगंज के मंदिर में हुई थी शादीत्रदो दिन पूर्व ससुराल से आये था दंपती त्रलड़की की मां ने हत्या का लगाया आरोप संवाददाता, आरा/चरपोखरीचरपोखरी थाना क्षेत्र के करनौल चांदी गांव में अविनाश कुमार और उसकी पत्नी अंजली ने जहर खा लिया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 1:04 PM

गांगी श्मशान घाट पर एक ही चिता पर जले पति-पत्नी त्रपांच माह पहले ही बिक्रमगंज के मंदिर में हुई थी शादीत्रदो दिन पूर्व ससुराल से आये था दंपती त्रलड़की की मां ने हत्या का लगाया आरोप संवाददाता, आरा/चरपोखरीचरपोखरी थाना क्षेत्र के करनौल चांदी गांव में अविनाश कुमार और उसकी पत्नी अंजली ने जहर खा लिया, जिसे चिंताजनक स्थिति में सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान पहले अविनाश की मौत हुई. उसके कुछ ही देर बाद अंजली की भी मौत हो गयी. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. इस घटना के बाद मृतक के घर से लेकर ससुराल तक मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. जैसे ही मृतक अविनाश के मां सूर्यमुनी देवी को बेटे और बहू की मौत की खबर मिली, वे बदहवास होकर रोने-बिलखने लगी. परिजनों ने गांगी स्थित श्मशान घाट पर एक ही चिता पर शव को जलाया. करनौल चांदी निवासी मंगलेश सिंह ने अपने बेटे अविनाश कुमार की शादी बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मानी गांव निवासी राज बल्लभ सिंह के बेटी अंजली कुमारी के साथ 30 जनवरी, 2015 को बिक्रमगंज स्थित मंदिर में हुई थी. लड़की की मां ने ससुराल के लोगों पर दहेज को लेकर प्रताडि़त कर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version