विधि संवाददाता,पटनापटना हाइकोर्ट में लॉयर्स एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए 21 मई को होनेवाले चुनाव के लिए अधिवक्ताओं ने नामांकन परचा दाखिल किया. नामांकन परचा की जांच 18 मई को होगी. 22 मई को चुनाव परिणाम घोषित होगा. लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान अध्यक्ष उमाशंकर सहित पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा व अनिल कुमार मुकुंद ने नामांकन परचा भरा. उपाध्यक्ष के तीन पद के लिए चार लोगों ने नामांकन परचा भरा. इसमें तीन प्रमुख अधिवक्ता सुनील कुमार मंडल, शिवजी मिश्रा व दीपक कुमार शामिल हैं. महासचिव के एक पद के लिए डी.के.टंडन, अरुण कुमार पांडेय, अमिताभ सोहन, अक्षयवर सिंह व नरेश दीक्षित ने नामांकन परचा भरा. कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए सीमा सिंह, प्रमोद प्रजापति व विजय शंकर उपाध्याय ने नामांकन परचा दाखिल किया. कार्यकारिणी समिति के 17 पदों के लिए 19 अधिवक्ताओं ने नामांकन परचा भरा. लाइब्रेरी कमेटी के तीन पदों के लिए पांच अधिवक्ताओं ने नामांकन परचा दाखिल किया. इसके अलावा सहायक सचिव, निगरानी कमेटी व ऑडिटर के तीन-तीन पदों का चुनाव होना है, जिसके लिए नामांकन परचा दाखिल किया गया. जानकारी रिटर्निंग अधिकारी महेंद्र प्रसाद भारती ने दी. उन्होंने कहा कि स्वच्छ मतदान कराना प्राथमिकता है.
चुनाव के लिए अधिवक्ताओं ने भरा परचा
विधि संवाददाता,पटनापटना हाइकोर्ट में लॉयर्स एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए 21 मई को होनेवाले चुनाव के लिए अधिवक्ताओं ने नामांकन परचा दाखिल किया. नामांकन परचा की जांच 18 मई को होगी. 22 मई को चुनाव परिणाम घोषित होगा. लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान अध्यक्ष उमाशंकर सहित पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement