आरआरआइ फेल पर नोटिस, होगी कार्रवाई

संवाददाता, पटनापटना जंकशन में बुधवार को फेल हुए रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम (आरआरआइ) को लेकर रेलवे प्रशासन गंभीर है. इस मामले में दानापुर मंडल के वरीय परिचालन प्रबंधक (सीनियर डीओएम) विनीत कुमार ने परिचालन के साथ ही आरआरआइ शाखा से जुड़े अधिकारी-कर्मियों को नोटिस भेजा है. नोटिस में जहां सिस्टम फेल होने का कारण पूछा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 1:04 PM

संवाददाता, पटनापटना जंकशन में बुधवार को फेल हुए रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम (आरआरआइ) को लेकर रेलवे प्रशासन गंभीर है. इस मामले में दानापुर मंडल के वरीय परिचालन प्रबंधक (सीनियर डीओएम) विनीत कुमार ने परिचालन के साथ ही आरआरआइ शाखा से जुड़े अधिकारी-कर्मियों को नोटिस भेजा है. नोटिस में जहां सिस्टम फेल होने का कारण पूछा गया है वहीं आगे दिक्कत नहीं हो. इसके लिए अलर्ट रहने की बात कही गयी है. नोटिस आते ही दोनों विभाग के जिम्मेदार अधिकारी समेत कर्मचारियों में भय है. चेतावनी दी गयी है कि अगर आगे से सिस्टम में किसी तरह की परेशानी होती है और परिचालन बाधित होता है तो इसके जिम्मेदार अधिकारी पर नियमानुसार कार्रवाई होगी. बुधवार को पटना जंकशन के आरआरआइ के प्वाइंट नंबर 346 में गिट्टी चला गया था. इससे तीन प्वाइंट ने काम करना बंद कर दिया. तीन घंटे तक परिचालन बाधित रहा. इस कारण यात्रियों ने हंगामा भी किया था.

Next Article

Exit mobile version