20 से पहले सैदपुर नहर का अवरुद्ध होगा दुरुस्त
पटना . रविवार को नगर आयुक्त जय सिंह सैदपुर नहर में चल रही नाला उड़ाही का निरीक्षण लेने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान सबसे पहले शनिचरा पुल पहुंचे. कार्यपालक पदाधिकारी व कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि पथ निर्माण के अभियंता से संपर्क कर अवरुद्ध को हटाये और नाले की गहराई तीन से चार फुट […]
पटना . रविवार को नगर आयुक्त जय सिंह सैदपुर नहर में चल रही नाला उड़ाही का निरीक्षण लेने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान सबसे पहले शनिचरा पुल पहुंचे. कार्यपालक पदाधिकारी व कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि पथ निर्माण के अभियंता से संपर्क कर अवरुद्ध को हटाये और नाले की गहराई तीन से चार फुट और करें. कार्य 20 मई तक हर हाल में पूरा कर लेना ताकि मॉनसून के दौरान नहर में पानी अवरुद्ध नहीं हो.