पांच बाल श्रमिक मुक्त, दो दलाल पकड़े गये
संवाददाता, पटना पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या दस पर जीआरपी की टीम ने पांच बाल श्रमिकों को मुक्त कराया और उन लोगों के साथ रहे दो दलाल मो. अंसारी (मोतिहारी) व मो. सउद (दरभंगा) को पकड़ लिया. ये दलाल बच्चों को चार माह पहले काम कराने के लिए गुजरात ले गये थे और फिर वहां […]
संवाददाता, पटना पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या दस पर जीआरपी की टीम ने पांच बाल श्रमिकों को मुक्त कराया और उन लोगों के साथ रहे दो दलाल मो. अंसारी (मोतिहारी) व मो. सउद (दरभंगा) को पकड़ लिया. ये दलाल बच्चों को चार माह पहले काम कराने के लिए गुजरात ले गये थे और फिर वहां काम खत्म होने के बाद वापस मोतिहारी स्थित घर पर ले जा रहे थे. प्लेटफॉर्म पर बच्चों को देख कर पुलिस को समझते देर नहीं लगी कि इन बच्चों को या तो बाल श्रम के लिए ले जाया जा रहा है या फिर ले कर आया गया है. पूछताछ के बाद सारा मामला खुल गया और दोनों दलालों को पकड़ लिया गया. बच्चों के माता-पिता को जानकारी दे दी गयी है.